अवधि अध्ययन केंद्र उत्तर प्रदेश द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज बाराबंकी के कंप्यूटर हाल में आयोजित
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी। अवधी अध्ययन केंद्र उत्तर प्रदेश द्वारा राजकीय इण्टर कालेज बाराबंकी के कम्प्यूटर हाल में आयोजित अवधी कहानी लेखन और अनुवाद प्रशिक्षण कार्यशाला के तीसरे दिन आकाशवाणी पर दो दशक तक अवधी कार्यक्रम की प्रस्तोता रही नूतन वशिष्ठ संस्थापक कथारंग, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
श्रीमती वशिष्ठ ने अपने संबोधन में कहा कि किस्सा कहानी सामाजिक शिक्षा का सशक्त माध्यम हैं। पुरातन से आजतक इनका कोई विकल्प नहीं है। इन्होंने मुंशी प्रेम चंद की एक कहानी “अलगू” का सस्वर पाठ किया।
बाराबंकी के वरिष्ठ साहित्यकार राम किशोर तिवारी व शिव किशोर तिवारी खंजन ने स्वरचित अवधी गीतों व छंदों का पाठ किया। प्रशिक्षणाचार्य प्रदीप महाजन ने अवधी शब्दों की ताकत पर विशेष चर्चा की। कहानी लेख सीख रहे प्रतिभागियों ने अपनी शंकाएं रखीं जिनके जवाब प्रदीप सारंग ने दिए। रत्नेश कुमार ने आप बीती घटना को अवधी में सुनाकर सबको प्रेरणा प्रदान की। कार्यशाला में इकबाल राही, अनुपम कुमार वर्मा, अब्दुल ख़ालिक़, सदानन्द, नैतिक आनन्द की विशेष उपस्थिति रही।