Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

विद्युत आपूर्ति ठप्प होने से उपभोक्ता हुए बेहाल

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बाराबंकी। बीती शाम 33 हजार केवीए में आई विद्युत फाल्ट के चलते करीब 230 गांवों के सापेक्ष डेढ़ लाख आबादी बरसात की उमस भरी गर्मी के बीच गहन अंधकार के मध्य रात गुजारने को मजबूर हुई।

शुक्रवार की शाम करीब 6:30 बजे 33000 केवीए में आई विद्युत फाल्ट के चलते लाइन ब्रेक डाउन हो गई जिसके चलते विद्युत वितरण केंद्र रामनगर के खजुरिहा अमरा देवी दरिगापुर भवानीपुर राजापुर, मधवापुर गोपीपुर, मुन्नू पुरवा शेर अली पुरवा बाहूपुर ददरौली कटका शाहगढ़ समेत करीब 20 गांवों की 25 हजार आबादी वहीं विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत बदोसराय मरकामऊ सिलौटा सिरकौली मड़ना ऐमा दुर्गापुर लहड़रा तपेसिपाह किन्तूर अलीनगर शहरी मेला रायगंज पंजरौली करोरा खजुरी सिरौलीगौसपुर खोर एत्मादपुर तूलीपुर सहित करीब 200 गांवों की करीब सवा लाख आबादी अंधकार व उमस भरी गर्मी के बीच रात गुजारने को मजबूर रही उपभोक्ता रात भर विद्युत के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क साधने में मश्गूल दिखाई दिए परंतु किसी भी विभागीय अधिकारी ने उनका फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा । शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे विद्युत आपूर्ति शुरू होने पर लोगों ने राहत की सांस लिया।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.