आयुष्मान गोल्डेन कार्ड धारकों को सिरौली गौसपुर के सौ बेड के अस्पताल से मिलेगा मुफ्त इलाज : सी एम एस
1 min readरिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
– सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा बल्कि इसी अस्पताल से उन्हें बेहतर इलाज व जांच की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी । उक्त जानकारी देते हुए सौ बेड की सीएमएस डॉक्टर नीलम गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार इस अस्पताल से आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को चिकित्सा व जाच संबंधी सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी जिन दवाओं की व्यवस्था अस्पताल में मौजूद नहीं है वह प्राइवेट मुहैय्या कराई जाएगी जिसका पैसा सरकार स्वयं वहन करेगी अब आयुष्मान कार्ड धारकों को अपने इलाज के लिए जिला चिकित्सालय व अन्य शहरों की ओर नहीं भटकना पड़ेगा साथ ही साथ नए कार्डों को बनाने के लिए आरोग्य मित्र के रुप में छाया गौतम की तैनाती की गई है जो अब तक करीब 1000 आयुष्मान कार्ड बना चुकी हैं।
कार्यक्रम पर नजर रखने के लिए डॉक्टर अजय सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं और वे पात्रता रखते हैं वह बिना किसी झिझक के अस्पताल पहुंचकर अपने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा लें जिससे उन्हें 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा सके।