जनपद में 12 से 19 सितंबर तक आयोजित होगा विद्युत समाधान दिवस
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ महराज गंज
महराजगंज। शासन द्वारा दिनांक 12.09.2022 से दिनांक 19.09.2022 तक सभी 33/11 विद्युत उपकेंद्रों/निकटतम बिलिंग केंद्रों पर”विद्युत समाधान सप्ताह”आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। यह शिविर प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक आयोजित किये जायेंगे।इन शिविरों में विद्युत उपभोक्ताओं की विभिन्न प्रकार की शिकायतों का समाधान किया जायेगा। विद्युत समाधान सप्ताह में विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाया विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करना एवं बिल सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण कनेक्शन/लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के निवेदन पर त्वरित कार्यवाही, सभी प्रकार के विद्युत संयोजनों (कनेक्शन) से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों त्वरित निस्तारण किया जाना ट्रान्सफार्मर,फीडर,लोड/वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी शिकायतों का निदान किया जाएगा।विद्युत समाधान सप्ताह में झूल रहे ढीले तार अथवा विद्युत दुर्घटना की आशंका वाली लाइन/परिवर्तक के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों का निदान, विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले / खराब / क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य और अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से सम्बन्धित निवेदनों एवं सुझावों पर विचार व कार्यवाही की जाएगी।शिविर के आयोजन एवं संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय अवर अभियन्ताओं की होगी एवं उपखण्ड अधिकारी द्वारा अपने दिशा निर्देशन में यह कार्य किया जायेगा। शिविर का अनुश्रवण क्षेत्रीय स्तर पर मुख्य अभियन्ता (वितरण).मण्डल स्तर पर अधीक्षण अभियन्ता (वितरण) एवं खण्ड स्तर पर अधिशासी अभियन्ता (वितरण) द्वारा किया जायेगा।