Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

एकता,अनुशासन,सद्भाव व भाईचारे का प्रतीक है कबड्डी – गुड्डू खान

1 min read

सुधीर कुमार महराजगंज

नौतनवां। लक्ष्मीपुर ब्लाक क्षेत्र स्थित ग्रामसभा परसौनी कला में चल रहे तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के आज दूसरे दिन परसौनी कला व लक्ष्मीपुर की बीच खेले गए मैच का मुख्य अतिथि नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने आज रिवन काटकर एवं टास कराकर विधिवत शुभारंभ किया तदुपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर जीत की शुभकामनाएं दिया।इस बेहद रोमांचक व कड़े मुकाबले में लक्ष्मीपुर ने अपने प्रतिद्वंद्वी टीम परसौनी कला को 25, 15 के बड़े अन्तर से हराकर जीत हासिल की।उद्दघाटन उपरान्त पालिका अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में कहा कि “खेल से राष्ट्रीय एकता, सद्भावना, अनुशासन और आपसी भाईचारे की भावना पनपती है खेल के मैदान में ही हम हार-जीत का सबक लेकर स्वस्थ मानसिकता का विकास कर सकते हैं इससे मनुष्य में निर्णय क्षमता का विकास होता है तथा इसमें मनोरंजन और व्यायाम का उत्तम मिश्रण होता है।इस अवसर पर हरिनन्दन उपाध्याय, शाहनवाज खान, राजकुमार गौड़, एजाज खान, संतोष पाण्डेय,मुस्तफा खान, दीनानाथ मौर्य,अजीज खान, विकास पाण्डेय, असगर अली, प्रदीप सहानी,इमरान खान, अजीज खान आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.