Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम को आगे बढ़ाने वाले खुद फसे गरीबी के जंजाल में

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन राज्य के 75 जनपदों में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़ते हुए उनको गरीबी से बाहर निकालते है , लेकिन सरकार की कर्मचारी विरोधी गतिविधियों से ग्रामीण परिवेश में महिलाओ के लिए कार्य कर रहें मिशनकर्मी आज ग़रीबी के जंजाल में फंसते जा रहें है । 4 वर्ष पूर्व जब इनकी नियुक्ति की गई तो सरकार द्वारा HR पॉलिसी के तहत इनको रखा गया था उसमें जीवन बीमा , दुर्घटना बीमा , स्थानांतरण नीति , वार्षिक आय वृद्धि , व कई भत्तों के वादे किए गए थे किंतु 4 वर्ष में महंगाई बढ़ती जा रही लेकिन इनके मानदेय वृद्धि की जो बातें HR मैन्युअल में किया गया था वो नहीं किया गया , साथ ही साथ जो सुविधा और भत्ते दिए गए थे वो भी खत्म कर दिया गया । जिसके चलते इस महंगाई में गरीब महिलाओ और ग्रामीण परिवेश में महिलाओं को गरीबी से बाहर निकालने वाले खुद गरीबी में फंसते जा रहें है । जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संगठन ने पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार कर रहा है , अगर 18 तक प्रदेश सरकार द्वारा हमारी मांगों को ध्यान नहीं दिया गया तो 75 जनपद समस्त कैडर के साथ लखनऊ मुख्यमंत्री के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.