Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

अवैध संबंधों के शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट फिर खुद खत्म कर ली जीवन लीला

1 min read

रिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल

बहराइच। पति ने पत्नी की हत्या के बाद फांसी लगा ली। घर से दोनों का शव बरामद किया गया है। इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना थाना बौंडी क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर गांव क है। अवैध संबंध के शक में पति-पत्नी में आपसी विवाद हुआ। पति ने पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद कानून का भय कहें अथवा पश्चाताप पति ने भी फंदे से लटककर जान दे दी। बहराइच थाना बौंडी क्षेत्र के बभनौटी शंकरपुर का है। गांव के सम्मारी (30), पत्नी श्रीदेवी (29) व तीन बच्चों के साथ रहते थे। मंगलवार की रात दंपति में अवैध संबंध के शक को लेकर आपसी कहासुनी हुई। देर रात मामला इतना बढ़ गया कि पति सम्मारी ने पीट-पीट कर पत्नी श्रीदेवी की हत्या कर दी। मृत पत्नी को देख सम्मारी होश खो बैठा।कानून के भय व पश्चाताप के वशीभूत हो टीनशेड के कमरे में बड़ेर में फंदे से लटककर सम्मारी ने भी जीवनलीला समाप्त कर ली। बुधवार की सुबह मृत दंपति के सात वर्षीय बेटे धर्मेंद्र ने हाता पर रह रहे अपने बाबा मूलचंद्र से जाकर बताया कि कमरे में मां श्रीदेवी का शव पड़ा है जबकि सम्मारी का शव फंदे से लटका हुआ है। मूलचंद्र साथ सैकड़ों ग्रामीणों भी मौके पर इकट्ठा हो गए। बौंडी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे प्रभारी एसओ र्ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू की। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी कैसरगंज कमलेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष हरदी ज्ञान सिंह मौके पर पहुंचे व जांच पड़ताल शुरू किया। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच नमूने इकट्ठे किए। मृतक के बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार की देर रात पिता ने माता को मारा पीटा इसके बाद फांसी लगा ली।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.