किसानों ने श्रमदान करके की माइनर की सफाई
1 min readरिपोर्ट – कृष्ण कुमार यादव
कोटवाधाम, बाराबंकी।
बारिश न होने से परेशान किसानों की समस्याओं को देखते हुए गांव के कुछ समाजसेवी किसानों ने एकजुट होकर 5 किलोमीटर तक माइनर की सफाई कराते हुए नहर में लगे बांध को खुलवाया ।
बरसात के मौसम में बारिश न होने के चलते हैं किसानों में हाहाकार मचा हुआ है उनकी गाड़ी कमाई से की गई खरीफ की फसल सूखने के कगार पर पहुंच रही थी इसी समस्या को देखते हुए समाज सेवी सुशील वर्मा ने अमित राजन ओंकार रामकरन उत्तम यादव आदि लोगों की मदद से उन्होंने 5 किलोमीटर तक सैदनपुर माइनर की सफाई करवा करके पानी लाने का काम किया है 12 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद भी उटवा गांव तक पानी नहीं पहुंच सका नूरगंज गांव के समीप माइनर में बांध लगने की वजह से किसानों की मुश्किलें बढ़ती चली जा रही है।