जीप की नीलामी एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज परिसर में की जायेगी-डीआईओएस
1 min readरिपोर्ट – रामपाल वर्मा
बलरामपुर। जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम ने बताया कि कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बलरामपुर की निष्प्रयोज्य वाहन संख्या-यू0पी0 47-0733(जीप डीजल) की सार्वजनिक नीलामी दिनांक 26 अगस्त, 2022 को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय एवं द्वितीय नीलामी एमपीपी इंटर कॉलेज बलरामपुर में दिनांक 08 सितंबर 2022 को कराई गई थी किन्तु नीलामी बोली न होने के कारण पुनः दिनांक 17 सितम्बर, 2022 को समय प्रातः 11ः00 बजे एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज, बलरामपुर के परिसर में जनपद स्तरीय समिति द्वारा किया जायेगा। नीलामी की धरोहर धनराशि के रुप में रु0 10,000/ है एवं न्यूनतम बोली की धनराशि रु0 45,000 प्लस बिक्रीकर है। धरोहर की अदायगी बोली लगाने वाले व्यक्ति को चेक/बैंकड्राफ्ट/नगद के माध्यम से करनी होगी।