जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टेबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजना की समीक्षा बैठक संपन्न
1 min read
रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में पर जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न हुई। अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि तकनीकी संस्थानों एवं डिग्री कॉलेज में विभिन्न कोर्सों में शिक्षा प्राप्त कर रहे अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण किया जा रहा है। जनपद में अब तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 4786 छात्र/ छात्राओं को टेबलेट स्मार्टफोन वितरण किया जा चुका है।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी उच्च शिक्षण संस्थानों एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य को प्राप्त टेबलेट का छात्रों को वितरण करते हुए उसकी रिपोर्ट प्रदान किए जाने का निर्देश दिया गया।उन्होंने कहा कि टैबलेट का वितरण मा जनप्रतिनिधि गण से कराया जाए।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ ज्योति गौतम, जनपद उच्च शिक्षण संस्थानों/औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।