जन्मोत्सव के कार्यक्रम में रिस्तेदार के साथ आये युवक ने मारी गोली
1 min readरिपोर्ट -सुहेल खान
रेहरा बाजार/बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत
थाना क्षेत्र रेहरा बाजार के ग्राम सभा ग्वालियर ग्रिंट के मजरे मेने पुरवा में गोली लगने से ओम प्रकाश बर्मा घायल हो गये।राजमन बर्मा ने इसकी लिखित शिकायत थाना रेहरा बाजार में की है। दिए गए तहरीर मे राजमन वर्मा पुत्र स्व चतुर वर्मा ने बताया है कि घर में जन्मोत्सव का कार्यक्रम था। नातेदार और रिश्तेदारों की आवाजाही लगी हुई थी। इसी दौरान आए हुए रिश्तेदार के साथ विवेक पुत्र दुलारे निवासी ग्राम मऊ थाना मनकापुर ने अचानक फायर कर दिया।फायर के दौरान गोली मेरे पुत्र ओमप्रकाश के दाहिने पैर में लगी जिस कारण ओमप्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी मिलने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेहरा पहुंचाया गया।जंहा से डॉक्टर द्वारा रेफर कर दिया गया।जिसके बाद ओम प्रकाश को गोण्डा ले जाया गया और पैर में लगी गोली को ऑपरेशन द्वारा निकाला गया।मेरे बेटे का इलाज गोण्डा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।गोली मारने के बाद रिस्तेदार व आरोपी भाग गए।लेकिन आज तक मेरे रिस्तेदार द्वारा भी कोई खोजखबर नही लिया गया।जिससे पीड़ित व उसके परिवार के लोग काफी परेशान हैं।पीड़ित ओमप्रकाश ने यह भी बताया कि करीब एक सप्ताह बीत गये। लेकिन अभी तक विवेक पुत्र दुलारे पर पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी।वहीं जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान से जानकारी की गई तो प्रभारी निरीक्षक द्वारा बताया गया कि आरोपी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की छनबीन की जा रही है।