आधुनिक थाना गैड़ास बुजुर्ग का भवन वर्षों से पड़ा अधूरा कार्य,जि़म्मेदार अनजान
1 min readपुराने चौकी के भवन में थाना संचालित करने को मजबूर
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) जनपद के नवसृजित आधुनिक थाना गैडास बुजुर्ग का भवन निर्माण वर्षों से बंद पड़ा है। थाने के लिए निर्माणाधीन भवन का निर्माण पूरा न होने से पुराने चौकी भवन में थाना संचालित हो रहा है।कोतवाली उतरौला का बड़ा क्षेत्र को देखते हुए शासन ने पुलिस चौकी गैडास बुजुर्ग का उच्चीकरण करके थाना गैडास बुजुर्ग घोषित कर दिया और इसके थाना भवन के निर्माण के लिए पुलिस आवास निगम को धन आवंटित कर दिया। पुलिस आवास निगम ने दो वर्ष पहले थाना भवन का निर्माण शुरू किया लेकिन लगभग एक वर्ष से भवन निर्माण कार्य बंद कर दिया। भवन निर्माण कार्य पूरा न होने से थाना गैडास बुजुर्ग का सारा कार्य पुलिस चौकी गैंडास बुजुर्ग के भवन में होता है। वहीं भवन निर्माण कार्य पूरा न होने से आधुनिक थाना गैडास बुजुर्ग का संचालन थाना भवन में नहीं हो पा रहा है। थाना भवन का निर्माण पूरा न होने पर इसके सभी अभिलेख कोतवाली उतरौला में पड़े हुए हैं।