प्रधान पर फर्जी सोख्त पिट निर्माण दर्शाकर धांधली कर शासकीय धन के गबन करने का लगा आरोप
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खंड हलधरमऊ के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में धांधली की शिकायत थमने का नाम नहीं ले रही है। वहीं मामले में कोई कार्यवाही ना होने से यहाँ ग्राम प्रधान द्वारा अनेकों लोगों के नाम पर फर्जी सोख्त पिट (सोख्ता) निर्माण कार्य दर्शाकर शासकीय धन का गबन कर लेने के साथ ही मनरेगा एवं ग्राम निधि के तहत कार्यो में जमकर घोटाला करके सरकारी धन का बंदरबांट करने का मामला सामने आया है। जिसके संबंध में ग्रामीण सुधीर श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर आनलाईन शिकायत दर्ज कराई है।सुधीर श्रीवास्तव ने दर्ज कराई शिकायत में कहा है कि उनके ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में सरकारी धन का जमकर बंदरबांट हो रहा है। यहाँ ग्राम प्रधान द्वारा अनेकों लोगों के नाम पर फर्जी सोख्त पिट (सोख्ता) निर्माण कार्य दर्शाकर बड़े पैमाने पर धांधली करते हुए शासकीय धन का गबन कर बंदरबांट कर लिया गया है। जब संबंधित विभाग/अधिकारियों से शिकायत की जाती है तो अधिकारी गण उक्त मामले में कार्यवाही करने के बजाय उदासीनता बरतते हुए मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं। यही नहीं इसी के साथ ही ग्राम पंचायत में मनरेगा एवं ग्राम निधि के कार्यों में भी जमकर घोटाला किया गया है। शॉकपिट व पशुशेड के लाभार्थी अन्नू शुक्ला ने बताया कि हमारे नाम पर पशुशेड व शॉकपिट का निर्माण कराकर लाखों रूपयों का भुगतान करा लिया गया परंतु हमे पता ही नही कि हमे भी कोई सरकारी लाभ मिला है। सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि गांव में कई लोगों का बिना शॉकपिट निर्माण कराए ही शासकीय धन गबन कर लिया गया है। शिकायत कर्ता ने अधिकारियों से ग्राम पंचायत पहाड़ापुर में उक्त सभी सोख्त पिट (सोख्ता) निर्माण का स्थलीय निरीक्षण एवं संपूर्ण प्रकरण की निष्पक्ष जाँच व भौतिक स्थलीय सत्यापन कराते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि हमारी सुनवाई नही होती है तो हम लोग मुख्यमंत्री योगी के समक्ष पेश होकर गांव में हुए भ्रष्टाचार से अवगत कराएंगे।उपरोक्त प्रकरण में उल्लिखित संपूर्ण तथ्यों की जाँच एवं कार्यवाही हेतु शिकायती पत्र को खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ को भेजा गया है ।