सरकारी विद्यालय में शिक्षण समय में खर्राटे भरते गुरु जी का वीडियो वायरल
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
जनपद गोंडा के शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय तेंदुआ मोहनी का है मामला, जहां क्लास में बैठकर बच्चों के बीच मोबाइल फोन हाथ में लिए खर्राटे भरते नजर आ रहे हैं शिक्षक लखेश्वरी प्रसाद वर्मा। एक तरफ जहाँ सरकार सरकारी विद्यालयों की बेहतर व्यवस्था के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाने के दावे कर रही है। वहीं उसके विपरीत जिले में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता नजर आ रहा है। जहां विद्यालयों के सम्बन्धित अधिकांश शिक्षक विद्यालय से दूरी बनाते हुए अपने आप को एक कुशल नेता मानकर नेतागिरी कर रहे हैं तो कुछ विद्यालय में जाकर विद्यालय समय में बच्चों के साथ क्लास रूम में बैठकर खर्राटे भरते और मोबाइल फोन पर बिजी नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अन्तर्गत एक सरकारी विद्यालय में शिक्षण समय में मोबाइल हाथ में लिए खर्राटे भरते गुरु जी का वीडियो वायरल हो रहा है।मामला जनपद के शिक्षा क्षेत्र मुजेहना अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय तेंदुआ मोहनी से जुड़ा बताया जाता है, जहां के प्रधानाचार्य लखेश्वरी प्रसाद वर्मा क्लास में बैठकर बच्चों के बीच खर्राटे भरते नजर आ रहे हैं। ऐसे में गंभीर प्रश्न यह उठता है कि बच्चों का भविष्य संवारने वाले गुरुजी जिनके ऊपर संबंधित अभिभावक आंख मूंद कर अपने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए विद्यालय भेज रहे हैं जहाँ यदि उनके द्वारा इस तरह बच्चों के बीच में खर्राटे भरने का काम जारी रहा तो बच्चों का भविष्य क्या होगा? यह एक सोचनीय विषय है। वहीं इस वायरल वीडियो से सरकारी विद्यालय व शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों के कार्यप्रणाली की धरातल पर हकीकत का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है जो उन्हें सवालिया कटघरे में खड़ा कर रहा है। इस संबंध में जानकारी करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका।