जनपद में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पखवाड़ा : सीडीओ
1 min readसुधीर कुमार
महराजगंज। जनपद में सेवा पखवाड़ा के आयोजन हेतु मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल की अध्यक्षता में विकास भवन कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के बैठकर कर कार्य योजना का अन्तिम रूप दिया गया। सेवा पखवारा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा। इसकी सफलता के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी डा.नीना वर्मा द्वारा 17 को ब्लड बैंक पर रक्तदान शिविर,18 को सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य मेले का आयोजन होगा। 19 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर जिला स्तरीय प्रदर्शनी आयोजन,20 को स्वच्छता अभियान के तहत सार्वजनिक स्थलों की सफाई कराई जाएगी। 21 को स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर,22 को जल ही जीवन व नमामी गंगे पर प्रचार प्रसार,23 को उद्योग द्वारा वोकल फार लोकल प्रदर्शनी,24 को दिव्यांगजनों में कृत्रिम उपकरण उपलब्धता हेतु शिविर व 29 स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन होगा। 30 को जनपद को टीबी मुक्त बनाने हेतु गोद लेने लिए कार्यक्रम एवं एक अक्टूबर को समस्त पोलिंग बूथों पर पौधा लगाने का कार्य तथा दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर खादी कपड़ा खरीद की जिला पंचायत परिषद में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।