जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
1 min readरिपोर्ट -सुहेल खान
नगरीय क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह को करे दुकाने आवंटित, जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बलरामपुर।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला नगरीय विकास अभिकरण द्वारा संचालित योजनाओं स्वतः रोजगार योजना, समूह ऋण योजना, सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास, पीएम आवास योजना शहरी, पीएम स्वनिधि योजना, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने स्वतः रोजगार योजना, समूह ऋण योजना में स्वयं सहायता समूह को लोकल खाद्य पदार्थों की प्रोसेसिंग के लिए प्रोत्साहित कर ऋण प्रदान किए जाने, शहरी क्षेत्र में दुकानें आवंटित किए जाने का निर्देश दिया। पीएम स्वनिधि योजना में रेहड़ी विक्रेताओं को द्वितीय ऋण प्रदान किए जाने में तेजी लाए जाने, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रेरित किए जाने का निर्देश दिया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, पीओ डूडा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका बलरामपुर वाह अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।