ग्राम भड़सड़ा में कोटे के दुकान चयन की बैठक में हुई जमकर मारपीट
1 min readरिपोर्ट – ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। स्थानीय तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड हलधरमऊ अन्तर्गत ग्राम पंचायत भड़सडा में उचित दर की दुकान के चयन को लेकर गुरुवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कुछ लोगों द्वारा डुग्गी मुनादी न कराने का आरोप लगाया गया। बस इसी को लेकर कहा सुनी होने लगी जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने लोगों को अलग करके बीच बचाव करने का प्रयास किया। फिर भी लोग एक दूसरे पर मूका थप्पड़ से वार करते रहे, जिससे बैठक बाधित हो गई। इस संबंध में एडीओ पंचायत सत्येंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें कोई जानकारी नही है। वहीं बीडीओ हलधरमऊ राजेंद्र यादव ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में नही है, संज्ञान में आने पर उचित कार्यवाही की जायेगी ।