ग्राम धमसडा़ में सचिव उमेश द्विवेदी के मनमानी से कोटा चयन प्रक्रिया अधर में
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
एक हप्ते बीतने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी मौन

कर्नलगंज, गोण्डा। बताते चलें कि जिले के हलधरमऊ ब्लाक ग्राम पंचायत धमसडा़ में बीते आठ सितम्बर को प्राथमिक विद्यालय धमसड़ा में खुली बैठक का आयोजन हुआ था। जिसमें सचिव उमेश द्विवेदी और ए०डी०ओ० आईएसबी तथा ग्राम प्रधान और प्रधान प्रतिनिधि की मौजूद रहे। ग्राम वासियों के मुताबिक उक्त खुली बैठक में तीन आवेदन आये थे, जिसमें एक ही आवेदन माया देवी पत्नी स्वर्गीय लल्लू को महत्व दिया गया। जबकि दो आवेदन पूर्णिमा चौधरी पत्नी प्रिंस कुमार, रूपेंद्र कुमार पुत्र राम सूरत के उस आवेदन को सचिव उमेश द्विवेदी ने यह कहकर दरकिनार कर दिया था कि यह आवेदन किसी समूह से नहीं आता है इसलिए इस आवेदन को वरीयता नहीं दी जाएगी। जब सचिव उमेश त्रिवेदी से सवाल पूछा गया कि शासनादेश के अनुसार आवेदक को हाई स्कूल पास होना चाहिए। तो सचिव ने कहा हमें ऐसी कोई गाइडलाइंस विभाग से नहीं मिली है कि पढ़ा-लिखा ही अनिवार्य है। यह कारनामा सचिव उमेश द्विवेदी का कई दिनों से सुर्खियों में था।वहीं जब फोन पर सचिव उमेश द्विवेदी से यह जानने के लिए बात की गयी कि 8 सितम्बर को जो खुली बैठक हुई थी उसका प्रस्ताव आपने भेजा या नहीं तो वह बोले कि फोन पर बात नहीं कर सकते और मिलकर बात करते हैं। इस बात पर जब यह कहा गया कि मिलना क्या है आप सवाल का जवाब दे दीजिए तो सचिव द्विवेदी ने कहा हमने आवेदन खंड विकास अधिकारी के यहां भेज दिया है। वहीं जब इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हलधरमऊ राजेंद्र यादव से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि प्रकरण हमारे संज्ञान में नहीं है, शासन के निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।