Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

1 min read

रिपोर्ट -प्रमोद कुमार चौहान


आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में आज दिनांक 17 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम इफको एवं कृषि विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया । इफको द्वारा प्रतिभागी कृषकों को उन्नत प्रजाति के सब्जी बीज का पैकेट दिया गया । केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ मिथिलेश कुमार पांडे ने किसानों को बायोफोर्टीफाइड फसलें उगाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि शकरकंद प्रजाति बी.सोना मे बीटा कैरोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है । दिनेश कुमार सिंह एरिया मैनेजर इफको ने इफको की नैनो यूरिया व जैव उर्वरकों जैसे सागरिका एनपीके कंसोर्टियम के महत्व एवं प्रयोग की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि जैव उर्वरकों के प्रयोग से फसलों का उत्पादन बढ़ेगा । साथ ही मृदा की उर्वरा शक्ति में वृद्धि होगी । डॉक्टर पीके मिश्रा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि वानिकी ने पोषण वाटिका के बारे में जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सहजन के पौधे मानव, पशु एवं मृदा स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी है । सहजन की पत्ती फल सहित सम्पूर्ण भाग का प्रयोग खाने में किया जाता है । डा.रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने खाद्यान्न फसलों धान गेहूं मक्का व तिलहनी फसलों की बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ये प्रजातियां कुछ विशेष पोषक तत्वों से परिपूर्ण होती हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है । उन्होंने धान प्रजाति सीआर धान 310, गेहूं प्रजाति डब्ल्यूबी 02, मक्का प्रजाति पूसा विवेक, सरसों प्रजाति पूसा सरसों-30 की जानकारी दी । डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने पोषण थाली को मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत उपयोगी बताया । उन्होंने बताया कि पोषण थाली के सेवन से प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा खनिज लवण आदि तत्व उचित मात्रा में शरीर को मिल जाते हैं । डॉ.शशांक सिंह मत्स्य वैज्ञानिक ने मत्स्य आहार की उपयोगिता की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि मछली के सेवन से शरीर की कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है । डॉ. मनीष कुमार मौर्य ने बताया कि उपचार से सावधानी ज्यादा अच्छी है । उन्होंने फसलों को कीटों एवं बीमारियों से दूर रखने के लिए ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई, बीज शोधन, समय से बुवाई आदि की जानकारी दी । डॉ. अजयबाबू सिंह ने मृदा परीक्षण की संस्तुति के अनुसार संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की जानकारी दी । कृषकों के द्वारा पोषक अनाजों एवं उनके महत्व पर जानकारी प्राप्त की गई । इस अवसर पर डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय द्वारा प्रतिभागी कृषकों को टिशू कल्चर से तैयार किए गए केला प्रजात जी-9 एवं उन्नत प्रजाति का सब्जी बीज का पैकेट दिया गया । इस अवसर पर आम एवं केला की उन्नत प्रजाति के पौधों का रोपण कृषि विज्ञान केंद्र के प्रक्षेत्र पर किया गया । केन्द्र के कार्यालय अधीक्षक इन्द्रभूषण सिंह,रोहित कुमार स्टेनोग्राफर,विक्रम सिंह यादव चालक ने कार्यक्रम के आयोजन मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री डीएल त्रिपाठी,इफको कृषक सेवा केंद्र अंधियारी के इंद्रमणि त्रिपाठी,बाबूराम यादव,जुगुल किशोर वर्मा महादेव यादव,अजय सिंह आदि प्रगतिशील कृषकों ने प्रतिभाग कर आयोजन को सफल बनाया ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.