डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन , एक सौ पांच शिकायती प्रार्थना पत्रों में 8 का मौके पर हुआ निस्तारण
1 min readरिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
बाराबंकी – जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रामनगर सभागार में किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्साधिकारी जिला विकास अधिकारी जिला कृषि अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता जलनिगम उपजिलाधिकारी रामनगर क्षेत्रधिकारी रामनगर व तहसीलदार अधीक्षक सामुदायिक स्वा०के० रामनगर, तहसीलदार रामनगर थानाध्यक्ष रामनगर व खण्ड विकास अधिकारी रामनगर / सूरतगंज, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत अवर अभियन्ता नलकूप, जल निगम, बाढ़ कार्य खण्ड आदि समस्त तहसील स्तरीय अधिकारी / कर्मचारी एवं स्थानीय पत्रकार बंधु भी उपस्थित आये। आयोजन स्थल पर कोविड–19 को दृष्टिगत रखते हुये शिकायते प्राप्त की गयी, जिसमें सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व 36. पुलिस विभाग -22, विकास विभाग 17 विद्युत विभाग 04, आपूर्ति विभाग 20 कृषि विभाग जिला अग्रणी बैंक 03. शिक्षा विभाग की 02 आदि से कुल 105 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें राजस्व विभाग के 08 शिकायती प्रार्थना पत्रों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण किया गया। समस्त उपस्थित अधिकारियों / कर्मचारियों से शिकायत का निस्तारण गुणवत्तापरक करते हुये जांच आख्या ससमय उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा अन्य उपस्थित शिकायतकर्तागणों को कोविङ-19 महामारी से बचाव के लिए मास्क एवं बार-बार साबून से हाथ धोने के सुझाव दिये गये। अन्त में समस्त अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सम्पूर्ण समाधान दिवस का समापन किया गया।