Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का विधायक बलरामपुर सदर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया शुभारंभ

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतवर्ष की विश्व पटल पर बनी अलग पहचान तथा देश में अंत्योदय का सपना हो रहा है साकार- विधायक बलरामपुर सदर

बलरामपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वा जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जनपद में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का आयोजन जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया, जिसमें की विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल के माध्यम से योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी गई। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष पिंकू सिंह, प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम मनोहर तिवारी व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।इस अवसर पर जनप्रतिनिधि गण द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का विभिन्न विभागों बेसिक शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, कृषि विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों के स्टालों का अवलोकन किया गया। सूचना विभाग द्वारा प्रधानमंत्री के जीवन वृत्त पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का विधायक बलरामपुर सदर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा अवलोकन किया गया।इस दौरान आयोजित गोष्ठी में विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश चतुर्मुखी विकास के पथ पर अग्रसर है। लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिल रहा है तथा अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारतवर्ष का डंका पूरे विश्व पटल पर बज रहा है। विश्व पटल पर भारत वर्ष की अलग पहचान बनी है। मंच का संचालन प्रवक्ता एमपीपी इंटर कॉलेज सुरेश कुमार यादव द्वारा किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, प्रभारी डीआईओएस विनय मोहन त्रिपाठी, जिला समन्वयक महिला कल्याण विभाग राधिका मिश्रा, प्रधानाचार्य थारू शोध संस्थान राम कृपाल शुक्ल, प्रभारी मीडिया डीपी सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, परमजीत सिंह व अन्य जनप्रतिनिधि गण व अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे हैं।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.