विधायक उतरौला ने रक्त शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ
1 min readरिपोर्ट -नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भाजपा युवामोर्चा कार्यकर्ताओं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला मे शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विधायक राम प्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया। विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान महादान माना जाता है। एक व्यक्ति के रक्तदान करने के बाद उस खून से तीन लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। सभी को कभी न कभी अपने परिवार के लोगों व इष्ट मित्रों के लिए खून की जरूरत पड़ती है। उन्होंने रक्तदाताओं को रक्तदाता प्रमाण पत्र प्रदान किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि स्थानीय स्तर पर ब्लड संचय इकाई स्थापित है। यहां भी जरूरतमंद लोगों के लिए खून उपलब्ध रहे इसके लिए शिविर लगाकर रक्तदान कराया जा रहा है।इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनूप चन्द गुप्ता,देवानन्द गुप्ता,आलोक कुमार गुप्ता फणीन्द्र गुप्ता,हर्षित जायसवाल,नगर अध्यक्ष सीबी माथुर, आनन्द उर्फ दद्दन त्रिपाठी समेत तमाम रक्तदान वीर मौजूद रहे।