प्रधानमंत्री के जन्म दिन को विधायक उतरौला ने केक काटकर धूमधाम से मनाया
1 min readरिपोर्ट -नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) शनिवार को भाजपा कार्यालय में विधायक राम प्रताप वर्मा व पूर्व चेयर मैन अनूप चन्द गुप्ता के साथ कार्यकर्ताओं ने केक काटकर प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिन मनाया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन संघर्षों से भरा रहा और वह संघर्ष करके ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। अनूप गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए।इस मौके पर देवानंद गुप्ता,सीबी माथुर,कृष्ण कुमार गुप्ता,दीपक चौधरी,रोहित राज,वंदना पासवान,हर्षित जायसवाल,राहुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।