18 माह की मासूम गौरी सिंह जिसके जीवन की कीमत 16 करोड़ रुपए
1 min readनागेश्वर चौधरी
गोरखपुर: जिले के विकासखंड जंगल कौड़िया के बेलघाट खुर्द गाँव की 18 महीने की बच्ची गौरी सिंह दुनिया की एक खास बीमारी से जंग लड़ रही है। इसे बचाने के लिए एक इंजेक्शन चाहिए जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। मिली जानकारी के अनुसार,गोरखपुर के बेलघाट खुर्द गाँव के पारसध्वज सिंह की 18 महीने की बच्ची गौरी सिंह एसएमए नामक बीमारी से जूँझ रही है। इस बीमारी के बारे में चिकित्सकों का कहना है कि यह बीमारी एसएमए-1 जीन की कमी से होती है। इसमें छाती की मांशपेशियां कमजोर होने लगती है और साँस लेने में भी दिक्कत शुरू हो जाती है। चिकित्सको के अनुसार उक्त बीमारी ज्यादातर बच्चो को होती है और बाद में दिक्कत बढ़ने के साथ मरीज की मौत हो जाती है। लिटिल ब्रेन हॉस्पिटल सूरत के बाल न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉ0 हिमांशु पंसुरिया के अनुसार, इस बीमारी को ठीक करने वाले एक खास इंजेक्शन की जरूरत पड़ती है, जिसे अमेरिका से मंगाया जा सकता है,जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है।वर्तमान में गौरी का इनका इलाज अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली से चल रहा है,जहा के चिकित्सको के अनुसार यदि अब चार माह के भीतर बच्ची गौरी को 16 करोड़ का इंजेक्शन जोलगेंसमा नही लगा तो उसकी जान भी जा सकती है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय सैथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ ने पीड़ित परिवार से मिलकर मासूम की बीमारी को मुख्यमंत्री तथा प्रधानमंत्री तक ट्विटर तथा अन्य माध्यमों से अवगत कराने की बात कही है। वहीं इसके पूर्व क्षेत्रीय विधायक फतेह बहादुर सिंह भी बच्ची के इलाज के लिए मुख्यमंत्री को बीमारी के बारे में अवगत करा चुके हैं। फिर मासूम इलाज के अभाव में एक-एक दिन मर रही है। पीड़ित बच्ची की माँ किरन सिंह,पिता परसध्वज सिंह ने सरकार तथा स्वयं सेवी संस्थाओं से मदद की गुहार लगाई है।