Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

ग्राहक सेवा केन्द्र से 70000/-रुपये की लूट करने वाले गैंग का हुआ खुलासा

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम को 10000/रु का पुरस्कार

रेहरा बाजार/बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार के नेतृत्व में दिनांक 5.09.22 को थाना रेहरा बाजार में स्थित सराय खास रोड पर ओमकार सिंह पुत्र अंगद सिंह निवासी ग्राम पाड़ेपुरवा ग्राहक सेवा केन्द्र की दुकान मे लूट की घटना हुयी जिसके सम्बन्ध थाना रेहरा बाजार में मु0अ0सं0 156/22 धारा 392,506 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ जिसके क्रम में थाना रेहरा बाजार तथा एसओजी टीम द्वारा आज दिनांक 19.09.2022 को मुखबिर खास की सूचना पर दो अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया है अभियुक्तगण के पास से लूट के 9000/-रुपये , आधारकार्ड ,पैनकार्ड तथा लूट मे प्रयुक्त 02 अदद अपाची मोटर साइकिल व 01 अदद तमंचा मय 01 जिन्दा कारतूस तथा 01 अदद चाकू नाजायज व थाना मनकापुर गोण्डा थाना क्षेत्र चोरी किये गये रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्तगणों अतुल गौतम पुत्र जीतलाल गौतम उम्र 22 वर्ष नि0 मो0 विवेक नगर कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर, राहुल गौतम पुत्र रमापति गौतम उम्र 24 वर्ष नि0 मो0 विवेक नगर कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर के आपराधिक इतिहास के संबंध में जानकारी की जा रही है । जो कि दिनांक 02.09.22 को मनकापुर थाना क्षेत्र में ग्राम बैरीपुर रामनाथ जनपद गोण्डा में पावर हाउस के पास हुयी चोरी की घटना में सम्मिलित थे। पुलिस अधीक्षक ब्लरमपुर द्वारा गिरफ़्तार कर्ता पुलिस को दस हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया है।

संक्षिप्त विवरणः
थाना रेहरा बाजार द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों से कड़ाई से पूंछतांछ करने पर बताया कि उक्त मोटर साईकिल चोरी की है पकड़ जाने के डर से मोटर साईकिल का नम्बर प्लेट बदल दिये थे तथा थाना मनकापुर जनपद गोण्डा पावर हाउस के पास मकान का ताला तोड़कर 25000 रू0 नगद व कुछ सोने-चाँदी के सिक्के चुराये थे जिसको हम सभी ने आपस में बाँट लिये और रूपये खर्च कर दिये तत्पश्चात थाना रेहरा बाजार क्षेत्रान्तर्गत जनसेवा केन्द्र संचालक से 30000 रू0 मै और मेरे साथी ने लूट लिये लूट के पैसे को आपस में बांट लिये थे जिसमें हम दोनो के पास कुल 9000 रू0 शेष बचे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण:
अतुल गौतम पुत्र जीतलाल गौतम उम्र 22 वर्ष नि0 मो0 विवेक नगर कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर, राहुल गौतम पुत्र रमापति गौतम उम्र 24 वर्ष निवासी मो0 विवेक नगर कोइरीपुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर

प्रकाश मे आये अभियुक्त
राहुल गुप्ता पुत्र रामकुमार नि0 महतिनिया थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर, राजगुप्ता उर्फ लाला पुत्र भुड़कुड़ निवासी ग्राम तिलौली थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर, महेश जनपद सिद्धार्थनगर

गिरफ्तारी का समय व तारीख
दिनांक 19.09.2022 समय 04.45 बजे, मनकापुर बार्डर दतौली नदी पुल

बरामदगी का विवरण
9000/- रुपये 4 अदद धातू के सिक्के, आधारकार्ड ,पैनकार्ड
घटना में प्रयुक्त आपाची मोटरसाईकल 02 अदद ।
एक अदद तमंचा मय एक अदद जिन्दा कारतूस
एक अदद चाकू नाजायज

गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण:
निरीक्षक अपराध अजय कुमार पाण्डेय थाना रेहरा बाजार ,निरीक्षक श्यामलाल यादव प्रभारी स्वाट टीम बलरामपुर, उपनिरीक्षक आशुतोष उपाध्याय (प्र0 सर्विलांस),उप निरीक्षक बृजभूषण यादव स्वाट टीम बलरामपुर,उप निरीक्षक श्याम निवास राय थाना रेहरा बाजार, उप निरीक्षक धर्मराज यादव थाना रेहरा बाजार, हेड कांस्टेबल बिरजू कुमार स्वाट टीम बलरामपुर, हेड कांस्टेबल देवेन्द्र सिंह स्वाट टीम बलरामपुर, हेड कांस्टेबल अमरदीप मौर्या थाना रेहरा बाजार, हेड कांस्टेबल उपेन्द्र नाथ शुक्ला थाना रेहरा बाजार, हेड कांस्टेबल झिनकू यादव थाना रेहरा बाजार,हेड अखिलेश कुमार सर्विलान्स सेल बलरामपुर, कास्टेबल शिवपाल शर्मा थाना रेहरा बाजार

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.