इस प्रदर्शनी से आमजन को प्रधानमंत्री जी के बारे में नजदीक से जानने व समझने का मौका मिलेगा—– गुड्डू खान
1 min readअनीता संवाददाता
नौतनवां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारम्भ हुए सेवा पखवाड़ा के तहत आज नौतनवा नगर पालिका कार्यालय में प्रधानमंत्री जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर आधारित नमो प्रदर्शनी लगाई गई जिसका उद्दघाटन नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने रिवन काटकर किया। इस अवसर परपालिका अध्यक्षने बताया कि “प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़ी घटनाओं साथ ही सरकार की योजनाओं व नीतियों को चित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है इससे आमजन को अपने विश्व पटल पर चमकने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री के बारे में नजदीक से जानने व समझने का मौका मिलेगाा। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सरोज,सभासद भानू कुमार,रामबृक्ष,किसमती देवी,मो0 शकील,राधेश्याम मौर्या, गुड्डू अन्सारी,सुनील जाय0,रोहित चौहान,संजय मौर्या,अशोक रैनियार,विशाल जाय0,शाहनवाज खान,अनुज राय के अलावा जगदीश मद्धेशिया,वसीम शेख,वीरेन्द्र सारन,वीरेन्द्र शर्मा,दिनेश कौशल,संदीप रैनियार,असगर अली,हनुमान यादव आदि लोग उपस्थित रहे।