चलती ट्रेन से इंजन हुआ अलग
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
शहजहांपुर। मीरानपुर कटरा
उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक चलती ट्रेन से इंजन अलग हो गया, इंजन अलग होने से ट्रेन के अंदर बैठे यात्रियों में हड़ंकप मच गया ।बताया जा रहा है, कि इंजन एक किलोमीटर ट्रेन के डिब्बे से अलग होकर आगे निकल गया था यह हादसा शाहजहांपुर के थाना और स्टेशन मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन के पास का है, जहां आज सुबह करीब सात बजे यह हादसा हुआ है ।
मिली जानकारी के अनुसार कैपलिंग अलग होने से ट्रेन का इंजन डिब्बों से अलग हो गया था और जैसे ही यात्रियों को इसकी जानकारी हुई तो लोग भयभीत और परेशान होने लगे हालांकि इससे किसी की भी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और जल्द ही इसे फिर जोड़ दिया गया लेकिन इसकी वजह से यह ट्रेन एक घंटा लेट हो गई और इस कारण ये रूट भी एक घंटे तक बाधित रहा।
ये ट्रेन,गंगा सतलुज एक्सप्रेस बरेली से शाहजहांपुर की तरफ जा रही थी तभी मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पार करते ही सुबह लगभग 7:00 बजे ट्रेन का इंजन अचानक बाकी डिब्बों से अलग होकर एक किलोमीटर आगे निकल गया इससे ट्रेन में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया ट्रेन के रुकने पर यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए ।