पुलिस अधीक्षक ने समस्त थानों में गठित एंटी रोमियों टीम के साथ गोष्ठी की
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।आज दिनांक 20.05.2022 को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना द्वारा पुलिस कार्यालय सभागार में जनपद के समस्त थानों में गठित एंटी-रोमियो टीम के साथ गोष्ठी की गई। इस गोष्ठी में मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा, सम्मान, स्वालंबन के दृष्टिगत टीमो के कार्य की समीक्षा बैठक कर कार्य प्रणाली में सुधार हेतु सभी एण्टी-रोमियो टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। एसपी बलरामपुर द्वारा “मिशन-शक्ति” जागरुकता अभियान के दृष्टिगत महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न की रोकथाम हेतु जनपद के समस्त थानों पर गठित एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/कस्बों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना, सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो को चेतावानी देना, महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के बारे में जागरुक करना , साप्ताहिक टास्क बनाकर क्षेत्र में भ्रमण कर महिला संबंधी अपराध की सूचना एकत्र करना व सार्वजनिक स्थानों/ स्कूलो में जाकर नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान के बारे में जागरुक करना एवं 1090 पर प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही करना आदि आवश्यक जानकारी/सुझाव दिये गए।