प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह को सदर विधायक ने किया शुभारम्भ
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आयोजित समारोह में विकास खण्ड श्रीदत्तगंज में सदर विधायक पल्टू राम ने समारोह का उदघाटन किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा में सदर विधायक ने प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं को देश के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता जुट जाएं। ब्लाक प्रमुख हेमंत जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्व में देश का सम्मान बढ़ाकर देश को विश्व गुरु बना दिया है। वहीं गरीबों को घर मकान,गैस सिलेंडर दिलाकर उनका जीवन ऊंचा उठाया है। खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज राजीव मोहन त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकास योजनाओं से गरीब निरन्तर खुशहाल हो रहा है। सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रीदत्तगंज ने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में विभागीय कर्मचारी जुटे हैं। इससे प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाएं लोगों तक पहुंच कर उनका जीवन स्तर उठा रही है। समारोह के बाद सदर विधायक पल्टू राम ने सीएचसी श्रीदत्तगंज में पहुचकर अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया और प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार की कामना की। इस मौके पर सीएचसी श्रीदत्तगंज अधीक्षक डा विकल्प मिश्रा समेत भारी संख्या में स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।