जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए बैठक संपन्न
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
प्रत्येक विद्यालयों में हैंड वाशिंग की वॉल पेंटिंग कराए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश
बलरामपुर।संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर सफलतापूर्वक नियंत्रण पाने के लिए 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 7 अक्टूबर 21 अक्टूबर चलने वाले दस्तक अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान एवं दस्तक अभियान में 11 विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्कर्स द्वारा घर-घर जाकर वेक्टर जनित रोग से बचाव के संबंध में जानकारी तथा क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान, वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम के लिए निरोधात्मक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा।जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार द्वारा प्रत्येक घरों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान का स्टीकर लगाया जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान ग्राम पंचायत स्तर पर स्वच्छता रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया, स्वच्छता रजिस्टर में नाले-नालियों की साफ-सफाई, एंटी लारवा छिड़काव फागिंग आदि का विवरण अंकित किया जाए । जिसका निरीक्षण जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। उन्होंने सभी विद्यालयों में हैंड वाशिंग से संबंधित वॉल पेंटिंग कराए जाने, सभी विद्यालयों के हैंडपंपों पर सोक पिट लगाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभा में शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को साफ सफाई एवं विक्टर जनित रोगों से बचाव के संबंध में विस्तृत रूप से बताया जाए। आम जनमानस को पानी उबालकर पिए जाने के प्रति जागरूक किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में संबंधित विभाग कार्ययोजना के अनुसार गतिविधियां संचालित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, अपर सीएमओ डॉ एके सिंघल, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त एमओआईसी, समस्त अधिशासी अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।