बिजली की समस्याओ को लेकर तहसीलदार उतरौला को सौंपा ज्ञापन
1 min read
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर)लोकतंत्र रक्षक सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने बिजली की घोर समस्याओं को लेकर ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ ए. के.शर्मा को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार उतरौला रामाश्रय को सौंपा।दिए गए पत्र में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों के चमरूपुर फीडर,श्रीदत्तगंज फीडर व महुवा फीडर द्वारा काफी पुराने व जर्जर तारों के माध्यम हो रही विद्युत आपूर्ति से बिजली की दशा काफी खराब है तेज हवा के साथ बारिश होने पर अक्सर तार टूटकर गिर जाते हैं जिसके चलते विद्युत सप्लाई बाधित हो जाया करती है।इस समस्या से निजात पुराने जर्जर तारों को बदलने पर ही मिल सकती है।यही हाल उतरौला कस्बे की है जहां हर दस मिनट बाद बिजली की आवाजाही लगी रहती है।बराबर से एक घंटे तक बिजली नहीं टिक पा रही है।जिससे लोग काफी परेशान हैं।श्री इरशाद ने पुराने जर्जर तारों को बदलने व बिजली पर बढ़ रहे लोड को कम करने हेतु बढ़या भैंसाही में बिजली घर बनाने की मांग की है।
