स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक नामावली की तैयारी के लिए अधिकारी किया गया नामित
1 min readरिपोर्ट – सुहेल खान
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के आगामी द्विवार्षिक निर्वाचन के स्नातक निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड के निर्वाचक नामावली की तैयारी के लिए पदाभिहित अधिकारी, सहायक पदाभिहित अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक पदाभिहित अधिकारी जिलाधिकारी बलरामपुर/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र द्वारा नामित किया गया है जिसमें तहसील तुलसीपुर 37-क्षेत्र पंचायत तुलसीपुर, 38-क्षेत्र पचंायत गैंसड़ी, 39- क्षेत्र पंचायत पचपेड़वा हेतु उपजिलाधिकारी तुलसीपुर पदाभिहित अधिकारी, 37- क्षेत्र पंचायत तुलसीपुर तहसीलदार सहायक पदाभिहित अधिकारी तुलसीपुर, खण्ड विकास अधिकारी तुलसीपुर अतिरिक्त सहायक पदाभिहित अधिकारी, 38 क्षेत्र पंचायत गैसड़ी नायब तहसीलदार तुलसीपुर सहायक पदाभिहित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी गैंसड़ी अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारी, 39- क्षेत्र पंचायत पचपेड़वा हेतु खण्ड विकास अधिकारी पचपेड़वा सहायक पदाभिहित अधिकारी व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत पचेपड़वा को अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारी नामित किया गया है।इसी प्रकार तहसील बलरामपुर 36-क्षेत्र पंचायत शिवपुरा(हर्रैया-सतघरवा), 40-क्षेत्र पंचायत बलरामपुर, 41-नगर पालिका परिषद, बलरामपुर हेतु उप जिलाधिकारी बलरामपुर को पदाभिहित अधिकारी, तहसीलदार बलरामपुर, खण्ड विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, बलरामपुर को सहायक पदाभिहित अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी हर्रैया-सतघरवा, प्रधानाचार्य, एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज, बलरामपुर अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलरामपुर को अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारी नामित किया गया है।तहसील उतरौला 42-क्षेत्र पंचायत श्रीदत्तगंज, 43-क्षेत्र पंचायत उतरौला, 44-क्षेत्र पंचायत गैड़ासबुजुर्ग, 45- क्षेत्र पंचायत रेहरा बाजार हेतु उप जिलाधिकारी उतरौला को पदाभिहित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज, तहसीलदार उतरौला, नायब तहसीलदार उतरौला, खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार को सहायक पदाभिहित अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीदत्तगंज, अधिकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद उतरौला, खण्ड शिक्षा अधिकारी गैड़ासबुजुर्ग व खण्ड शिक्षा अधिकारी रेहरा बाजार को अतिरिक्त सहायक पदाभिहित अधिकारी नामित किया गया है।उन्होंने कहा कि नामित पदाभिहित अधिकारी, सहायक पदाभिहित अधिकारी एवं अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारी आयुक्त गोरखपुर मण्डल/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार अपने दायित्वों को निर्वहन करेंगें। पदाभिहित अधिकारी अपने तहसील में अवस्थित समस्त मतदेय स्थलों के प्रारूप-18 पर आवेदन प्राप्त कर नियमानुसार निस्तारण करेंगें। सहायक पदाभिहित अधिकारी एवं अतिरिक्त सहायक पदाभिहित अधिकारी अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थलों के प्रारूप-18 पर आवेदन प्राप्त करेंगें तथा प्राप्त फार्मों को जांचोपरान्त अपनी आख्या के साथ सम्बन्धित तहसील के उपजिलाधिकारी/पदाभिहित अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें।