Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

जिला पंचायत सभागार में तीन दिवसीय ‘‘वोकल फाॅर लोकल विराट प्रदर्शनी मेले का किया गया आयोजन

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। आत्म निर्भर भारत के परिप्रेक्ष्य में एक जनपद एक उत्पाद प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है। मा0 प्रधानमंत्री जी के उद्घोष ‘‘वोकल फाॅर लोकल के उद्देश्यों की पूर्ति में ओ0डी0ओ0पी0 की अग्रणी भूमिका है। वोकल फाॅर लोकर की अवधारणा पर स्थानीय ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की तीन दिवसीय प्रदर्शनी का जिला पंचायत सभागार, बलरामपुर में आज भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी द्वारा फीता काटकर व दीपप्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया, जिसमें जनपद के उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूह के विभिन्न प्रकार के लगे स्टालों का उनके द्वारा अवलोकन किया गया। उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया तथा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।प्रदर्शनी कार्यक्रम/गोष्ठी के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि आत्म निर्भर भारत प्रधानमंत्री की परिकल्पना है, जिसका साकार रूप उ0प्र0 सरकार द्वारा एक जनपद एक उत्पाद, लोकल फाॅर वोकल के तहत प्रदेश के उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जनपद बलरामपुर तराई क्षेत्र होने के कारण किसानों द्वारा नकदी फसल के रूप में छोटी मसूर दाल प्रचुर मात्रा में उगाई जाती है, यहां की मसूर दाल की गुणवत्ता उत्तम होने के कारण इसकी बिक्री प्रदेश के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी होती है।इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रदर्शनी कार्यक्रम जनपद के उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूहों के लिए वरदान साबित होगी। उन्हांेने जनपदवासियों से अपील किया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले में निर्मित विभिन्न प्रकार के वस्तुओं की खरीददारी करें तथा इससे सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त करें तथा अपने क्षेत्र के अन्य लोगो को भी जागरूक करें।कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य दर्जा प्राप्त मंत्री सम्मन अफरोज द्वारा प्रदर्शनी में लगे स्टालों का अवलोकल किया गया तथा उन्होंने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद व आत्म निर्भर भारत के तहत जनपद के उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित वस्तुओं की बिक्री प्रदर्शनी मेले में लगाये गये स्टालों पर की जायेगी।जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के सहयोग से लोकल फाॅर वोकल तीन दिवसीय प्रदर्शनी मेले में बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायतीराज विभाग, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड, गंगा महिला स्वयं सहायता समूह, मत्स्य विभाग, तराई वृहद गौसरंक्षण केन्द,्र उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा अनम प्रेरणा महिला स्वयं सहायता समूह, माॅ पाॅटेश्वरी मसाला उत्पादन ईकाई, इंडियन बैंक, स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, पोस्ट आॅफिस, कौशल विकास मिशन, पं0 दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल मिशन संकल्प सेवा संस्थान व अन्य उद्यमियों, हस्तशिल्पियों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाये गये थे। अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेन्द्र कुमार व उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन व खरीदारी की गयी।प्रदर्शनी/गोष्ठी कार्यक्रम में भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, डीपी सिंह, अजय सिंह पिंकू, बच्चा शुक्ला, श्याम मनोहर तिवारी, महिला मोर्चा के पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.