जिला कमांडेंट होमगार्ड ने ग्राम प्रधान एवं होमगार्ड जवानों के साथ किया वृक्षारोपण
1 min readरिपोर्ट – लल्लू सिंह
रेहराबाजार/बलरामपुर। 24 सितम्बर। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति कम से कम दो वृक्ष अवश्य लगायें। वृक्ष से हमे जीवन दायनी आक्सीजन प्राप्त होता है।बिना वृक्षो के मानव जीवन सम्भव नही है,उक्त बातें ग्राम सभा केराडीह के अमृत सरोवर (बैरम बाबा शिवालय पोखरा) पर वृक्षारोपण के दौरान जिला कमाण्डेण्ट होमगार्ड बलरामपुर सतीश कुमार सिंह ने ग्रामीणो के साथ पर्यावरण गोष्ठी में कही। ग्राम प्रधान दुर्गावती सिंह और कमाण्डेट होमगार्ड बलरामपुर ने बरगद,पीपल,पाकड आम,अमरूद,नीम आदि पचास पौधो का वृक्षारोपण कर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए उपस्थित लोगों से अपील किया। होमगार्ड विभाग द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण तथा समाजिक सरोकारो के प्रति अमृत सरोवरो पर वृक्षारोपण कराये जाने के दृष्टिगत वृक्षारोपण किया जा रहा है।इस अवसर पर प्रधानप्रतिनिधि आन्नद प्रताप सिंह,मनीराम भार्गव प्लाटून कमांडर रेहरा बाजार,रामपाल मिश्रा,सत्यदेवसिंह, ओमप्रकाश,परमेश्वर,सहित तमाम होमगार्ड जवान व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।