जानवरों की अवैध तस्करी करने वाले युवक को ग्रामीणों ने दबोचा
1 min readरिपोर्ट -ब्यूरो चीफ गोण्डा
घटना की सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ में जुटी
कर्नलगंज, गोण्डा । स्थानीय थाना कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव में अवैध बूचड़खाने में पशुओं को सप्लाई करने के लिए जा रहे युवक को ग्रामीणों ने दबोच लिया। वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ में जुट गयी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला थाना कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुंडेरवा से जुड़ा बताया जाता है, जहां एक पिकअप वाहन पर एक गाय व भैंस के तीन पंड़वे को तस्करी कर बूचड़खाने में बेचने हेतु ले जाने का शक होने पर ग्रामीणों ने ग्राम मुंडेरवा के पास पिकअप को रोक लिया। जिसमें एक गाय व भैंस के दो पंड़वे सहित कई पशु क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे। वहीं पिकअप पर मौजूद युवक ने पूंछतांछ के दौरान ग्रामीणों को गुमराह करने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस को सूचना दी गई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी का यह काम कई दिनों किया जा रहा है और पिकअप पर गोवंश के साथ ही अन्य पशुओं की अवैध तस्करी करके इसे बूचड़खाने में भेजा जा रहा है। घटना की सूचना पाकर पहुंची कोतवाली पुलिस पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूंछतांछ में जुट गयी है। इस बाबत प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह से जानकारी करने हेतु सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका ।