विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते नहीं सुधर रही विद्युत व्यवस्था
1 min readग्राम महिपतगंज, कंठीपुरवा व गाटर पुरवा समेत कई गांवों में जर्जर विद्युत तार दे रहे हादसे को दावत
बलरामपुर केसरी ब्यूरो चीफ गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में आये दिन जर्जर एवं टूटे विद्युत तार की वजह से हो रहे हादसे से विद्युत विभाग के जिम्मेदार लोग सबक नही ले रहे हैं। जिससे कहीं तार जर्जर है तो कहीं ढीला है इसके वजह से दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। जर्जर विद्युत तार से त्रस्त होकर ग्राम बुढ़वलिया निवासी विनय मौर्य ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिलकर पत्र दिया है।अधिशाषी अभियंता को विनय मौर्य द्वारा दिये गये पत्र में कहा गया है कि उनके ग्राम पंचायत में महिपतगंज, कंठीपुरवा व गाटर पुरवा के विद्युत लाइन का तार जर्जर हो चुका है। विनय मौर्य ने बताया कि आये दिन तार टूटकर गिरता रहता है। जिससे कई बार पशुओं की मौत भी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इसकी कई बार शिकायत की जा चुकी है,लेकिन तार बदला नही जा रहा है।इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी प्रसून त्यागी ने बताया कि जितना धन मेंटिनेंस के लिये आता है उतने से सही कराया जाता है।उन्होंने बताया कि बड़े पैमाने पर बिजली की चोरी हो रही है। राजस्व कम आने की वजह से व्यवस्थाएं बिगड़ी हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही व्यवस्था में सुधार कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।