राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार चलाया गया सदस्यता अभियान
1 min readरिपोर्ट – सत्तेन्द पटेल
हैदर गढ़, बाराबंकी। राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय मंत्री, सांसद मिर्जापुर श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी के निर्देशानुसार हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सतेन्द्र पटेल गंगापुर, हिमांशू वर्मा कालिका का पुरवा, हरिओम वर्मा लदई का पुरवा,अनुराग पटेल साहब गंज आदि लोगों को अपना दल एस पार्टी में कल्पना वर्मा सक्रिय सदस्यता ग्रहण करवाई गई। विशेष सहयोग बड़े गिरिजा शंकर वर्मा के मौजूदगी में सदस्यता दिलाई गई ।