बिजली चोरी कर रहे उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा
1 min readरिपोर्ट – शैलेन्द्र सिंह पटेल
जगदीशपुर, अमेठी। जहां सरकार द्वारा विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है तो वहीं उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत चोरी व बकाया बिल को लेकर चेकिंग के दौरान लगभग 30 से 35 घरों की केबिल काटकर बत्ती गुल कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर के सिन्दुरवा रोड व उतलेवा सेक्टर में बिजली विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो वहीं विद्युत विभाग की टीम को देखकर विद्युत चोरी कर रहे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया वहीं चेकिंग के दौरान औधौगिक क्षेत्र जगदीशपुर के सिन्दुरवा रोड व उतलेवा सेक्टर के विधुत चोरी कर रहे उपभोक्ता तथा
बड़े बकायेदारों के घर की लाईन काट बत्ती गुल कर दी गई। इस संबंध में उपखंड अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि बड़े बकायेदारों के घर की बत्ती गुल करके लगभग 2 लाख दस हजार की वसूली की गई। वहीं विधुत बिल बकाया पर लगभग 25 घरो की केबल खोलकर उनके घरों की बत्ती गुल कर दी गई इस मौके पर अवर अभियंता नरेंद्र सिंह यादव,टीजी सेकेंड प्रशांत मिश्रा, कमलेश यादव, राजकुमार गुप्ता आशुतोष पाण्डेय,लाईनमैन करन, सूर्य प्रताप आदि मौजूद रहे।