जबरन दीवार मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने वाले प्रधान पर मुकदमा दर्ज
1 min read
रिपोर्ट -ब्यूरो चीफ बलरामपुर

रेहरा बाज़ार /बलरामपुर। जबरन दीवार गिराकर मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के मामले में ग्राम प्रधान किरतापुर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत। रेहरा बाज़ार थाने के ग्राम पंचायत किरतापुर के मजरे अहिरनडीह निवासिनी जयकला पुत्नी प्रभुनाथ ने बताया कि बीते 5 अगस्त को ग्राम प्रधान जोखू यादव पुत्र जग प्रसाद इंटरलाकिंग का काम करवा रहे थे इंटरलाकिंग चौड़ी करने के लिए पीड़ित की दीवाल गिराने की बात करने लगे पीड़ित ने विरोध किया तो भददी भददी गाली देते हुए मारा पीटा व दीवाल गिराने लगे व दीवार तोड़कर गिरा दिया दीवार गिरने से पीड़ित की साईकिल, बर्तन व अन्य सामान दबकर टुट गया जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। घटना के संबंध में पीड़ित ने रेहरा बाज़ार थाने में शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तब पीड़ित ने क्षेत्राधिकारी उतरौला से न्याय की गुहार लगाई क्षेत्राधिकारी के आदेश पर ग्राम प्रधान किरतापुर जोखू यादव पुत्र जग प्रसाद के विरूद्ध रेहरा बाज़ार थाने में धारा 427,323,504,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है