Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

रसोइयों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन, मांगा काम पर वापसी

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर। खाना बनाने से रोकी गई रसोइयों के समर्थन में सोमवार को रसोईया संगठन ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया। रसोइयों ने हटाई गई रसोइयों को फिर से वापस करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। रसोइयों ने मांगे पूरी न होने पर भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है।सोमवार को विद्यालय में खाना बनाने का काम बंद करके सुशीला देवी रसोईया सेवा ट्रस्ट के अगुवाई में करीब एक हजार रसोईया कलेक्ट्रेट पहुंच गई। रसोईया नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट गेट पर बैठ गई तथा धरना प्रदर्शन करने लगी काफी समझाने बुझाने के बाद रसोईया कलेक्ट्रेट में पहुंचकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा ज्ञापन देते हुए संघ अध्यक्ष सुशीला देवी ने कहा कि गैसड़ी ब्लाक के बगाही सीर में तैनात रसोइयों को काम करने से रोक दिया गया है। रसोइयों को राजनैतिक दबाव के कारण खाना बनाने से रोका गया है जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे संघ उपाध्यक्ष रामकुमार ने कहा कि रसोईया नियमित विद्यालय में खाना बनाती थी सरकार से कोई आदेश रसोइयों को हटाने का नहीं है लेकिन नवनिर्वाचित प्रधान के दबाव में रसोइयों को हटाया जा रहा है ।रसोइयों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सचिव कृष्णावती ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी, एमडीएम अधिकारी सहित अन्य उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन आज तक हम लोगों को न्याय नहीं मिला है उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा। कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग भूख हड़ताल पर चले जाएंगे। इस अवसर पर लालजी, सुरेश तिवारी, कृष्णावती, संगीता देवी, रामप्यारी, लाजवंती देवी, गायत्री सिंह, रश्मि तिवारी, माया देवी, अनारकली, अनिरुद्ध प्रसाद, संगम लाल, कृष्ण कुमार, मीरा देवी सहित तमाम भारी संख्या में रसोईया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.