Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

उतरौला नगर में विभिन्न माल द्वारा निर्धारित मूल्य से कैरी बैग का अलग से मूल्य वसूले जाने को लेकर मुख्यमंत्री को भेज पत्र

1 min read

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

उतरौला(बलरामपुर) कस्बे के चल रहे वी बाजार,वी मार्ट,एन बाजार,रिलायंस ट्रेंड्स व नूरी माल के द्वारा उपभोक्ताओं के सामान खरीदने पर कैरी बैग का मूल्य अलग से वसूले जाने को लेकर एक पत्र मुख्य मंत्री उ0प्र0लखन‌ऊ को भेजा है।लोकतंत्र रक्षक सेनानी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि नगर में संचालित विभिन्न माल द्वारा वस्तुओं के खरीद के साथ कैरी बैग का अलग से 10 रूपये मूल्य लगाया जा रहा है।जबकि उस कैरी बैग पर उस प्रतिष्ठान का विज्ञापन भी छपा होता है। जो सरासर अन्याय है उन्होने कहा कि बरेली के एक मामले में राज्य उपभोक्ता आयोग ने जिला उपभोक्ता आयोग के फैसले को बरकरार रखते हुए दुकानदार पक्ष की अपील को खारिज कर दिया है आयोग ने माना है कि कैरी बैग के लिए कोई धनराशि वस्तु मूल्य के साथ जारी बिल में अगर खरीदार से वसूली जाती है तो वह अनुचित है।श्री इरशाद ने जिम्मेदार अधिकारियों से इस अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.