सामाजिक बदलाव के अनगिनत नवाचार करने वाले कार्यकर्ता प्रदीप सारंग
1 min readरिपोर्ट -शैलेन्द्र सिंह पटेल
बलरामपुर केसरी शैलेन्द्र सिंह पटेल बाराबंकी। सामाजिक बदलाव के अनगिनत नवाचार करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सारंग ने अपने बड़े बेटे अनन्य कुमार वर्मा के विवाह में न सिर्फ दहेज रहित विवाह हेतु बल्कि यक्ष कम खर्चीली शादी करने का सार्वजनिक निर्णय बरीक्षा के अवसर पर लिया है। गमला पौध व अंगवस्त्र प्रदानकर सभी का स्वागत भी किया।
उपस्थित सभी ने इस प्रेरणादायक निर्णय की तारीफ करते हुए कहा कि श्री सारंग की अगुवाई से समाज के अन्य लोगों का साहस बढ़ेगा। प्रायः दिखावा के चक्कर में लड़की लड़के के पिता को कर्ज लेकर शादियों के तामझाम और धूम-धड़ाम करने को अदृश्य सामाजिक दबाव वश मजबूर होना पड़ता है।
अनन्य कुमार वर्मा के बरीक्षा कार्यक्रम में दोनों पक्षों के सिर्फ 20 लोगों की उपस्थिति रही। श्री सारंग ने तिलक न करने व बारातियों की संख्या भी 200 से अधिक न होने की भी घोषणा की।
सरदार पटेल समाजोत्थान संगठन के संस्थापक अध्यक्ष विक्रम सिंह ने सारंग के इस पहल को बदलाव का क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि बहुखर्चीली शादियों के अभिशाप से समाज को मुक्त कराने हेतु सक्षम लोगों को आगे आना होगा। इस अवसर पर बृजेश कुमार वर्मा, नीतीश कुमार, विनोद कुमार वर्मा, संतोष कुमार वर्मा, सदानन्द वर्मा, शिवकैलाश पुजारी, बंशराज विशेष रूप से उपस्थित रहे।