प्रधानाध्यापक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शेखापुर को स्पष्टीकरण हेतु अन्तिम मौका-बीएसए
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी ने बताया कि त्रियुगीनरायन पुत्र माता प्रसाद तिवारी ग्राम विगहिया गढ़ी पोस्ट मोतीगंज, गोण्डा के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग, बलरामपुर में शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की गयी कि विजय कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शेखापुर शिक्षा क्षेत्र हर्रैया-सतघरवा जनपद बलरामपुर द्वारा फर्जी अभिलेखों के आधार पर नियुक्ति प्राप्त कर अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे है।उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता के शिकायती प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर विजय कुमार मिश्र प्रधानाध्यापक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय शेखापुर शिक्षा क्षेत्र हर्रैया-सतघरवा के शैक्षिक अंकपत्र हाईस्कूल व इण्टरमीडियट व बी0टी0सी0 प्रशिक्षण प्रमाण पत्र परीक्षा वर्ष 1993 का सत्यापन कार्यालय द्वारा पंजीकृत डाक से सम्बन्धित बोर्ड/संस्था को भेजा गया। बी0टी0सी0 प्रशिक्षण वर्ष 1993 राजकीय दीक्षा विद्यालय सारनाथ वाराणसी से निर्गत है। प्रचार्य डायट सारनाथ वाराणसी के द्वारा अवगत कराया गया है कि विजय कुमार मिश्र पुत्र रामफेर बी0टी0सी0 प्रशिक्षण अनुक्रमांक 2663 का नाम अभिलेखानुसार बी0टी0सी0 प्रशिक्षण वर्ष 1993 की गणक पंजिका में अंकित नहीं है अर्थात् अपुष्टित पाया गया तथा हाईस्कूल उत्तीर्ण वर्ष 1987 अनुक्रमांक 0655089 व इण्टर उत्तीर्ण वर्ष 1989 अनुक्रमांक 366049 पर उपलब्ध विवरण विजय कुमार मिश्र पुत्र रामफेर मिश्र का सही पाया गया। इसको संज्ञान में लेकर विजय कुमार मिश्र को दो बार पंजीकृत डाक से कारण बताओं नोटिस भेजी गयी थी कि आप अपने शैक्षिक अभिलेख बी0टी0सी0 प्रशिक्षण 1993 के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय, बलरामपुर में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, किन्तु आप उपस्थित नहीं हुए, इसलिए अन्तिम अवसर प्रदान करने हेतु आपको समाचार पत्रों के माध्यम से अवगत कराया जाता है कि आप दिनांक 30 सितम्बर, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें, अन्यथा यह माना जायेगा कि आपको इस सम्बन्ध में कुछ कहना नहीं है जिसको संज्ञान मंे लेकर एक पक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसके प्रति आप स्वयं जिम्मेदार होंगें।