तीन दिवसीय स्काउट गाइड जांच शिविर का आयोजन किया गया
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला (बलरामपुर)।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उतरौला में तीन दिवसीय स्काउट गाइड जांच शिविर का आयोजन किया गया जांच शिविर में एडवांस स्काउट मास्टर शेषराम मोदी ने स्काउट गाइड के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए बताया कि स्काउटिंग जीवन जीने की कला सिखाता है।बेडेन पावेल ने अपने जंगली जीवन व सैनिक जीवन के अनुभव को स्काउटिंग में पिरोया है। हैंगिंग काउंसलर कुमारी जीनत खान ने प्रार्थनासभा नियम प्रतिज्ञा तथा स्काउट के इतिहास की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रभारी वार्डन सफीना इदरीश, इकबाल शौकत, प्रीति सिंह, विजय व अन्य शिक्षक मौजूद रहे