विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
1 min read
रिपोर्ट – सुहेल खान
बलरामपुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर लल्लू सिंह के निर्देशानुसार ग्राम कुडरी तहसील सदर जनपद बलरामपुर में विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये ग्रामीण क्षेत्र के लोगों व महिलाओं को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेन्द्र कुमार द्वारा उनके हित में दी जाने वाली सेवाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ड्रग्स, तम्बाकू, शराब एवं नशे के दुष्प्रभावों के बारें में भी बताया गया तथा कहा कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहे। नशा व्यक्ति को शारीरिक एवं मानसिक हानि पहुॅचाता है, साथ ही परिवार पर बुरा असर डालता है तथा परिवार टूटने के कगार पर पहुॅच जाता है। लोगो को उनके अधिकारों के विषय में भी बताया गया। पैनल अधिवक्ता द्वारा गिरफ्तार होने वाले व्यक्ति के अधिकारों प्री-रिमाण्ड स्टेज पर अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखने के अधिकार के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर प्रतिभा मौर्या, पैनल अधिवक्ता मुकेश सिंह, सम्बन्धित हल्के के लेखपाल मौजूद रहे।
