Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

06शातिर गोवंश तस्करी करने वाले अपराधियों पर की गयी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

1 min read

रिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा

बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में गोवध के अपराध एवंं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना पचपेड़वा के कुशल नेतृत्व में थाना पचपेड़वा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण.इबरार अहमद पुत्र करम हुसैन निवास चूही निवासी थाना कठैला जनपद सिद्धार्थनगर,शिवकुमार गुप्ता पुत्र बुद्धू उर्फ बुधराम नि0 कोटखास थाना गिल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर,.चिनकू पुत्र देवीदीन निवासी कोटखास थाना गिल्हौरा जनपद सिद्धार्थनगर,एहसानउल्ला उर्फ चिनके पुत्र चिक्कू नि0 बसन्तपुर मदरहवा थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर ,अजय कुमार उर्फ बहडोले पुत्र रामलखन नि0 लक्ष्मीनगर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर ,विशनु यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव नि0 वीरपुर चोरसी थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के विरूद्ध धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत दिनांक 29.09.22 को कार्यवाही की गयी। इनका एक संगठित गिरोह है जिसका गैंग लीडर इबरार अहमद है। उक्त गैंग द्वारा गोवंश की तश्करी एवम् बिक्री अपने आर्थिक एंव भौतिक लाभ हेतु की जाती थी।उल्लेखनीय है कि उक्त गैंग लीडर इबरार व उसके सदस्यों के विरुद्ध थाना पचपेड़वा पर पूर्व में दिनांक 26.08.22 को मु0अ0सं0 234/22 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशुक्रूरता अधि0 पंजीकृत है।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.