24 घंटे के अंदर पुलिस टीम द्वारा चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार
1 min readरिपोर्ट -राम चरित्र वर्मा
बलरामपुर।पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियोंं पर अकुंश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात श्री राजकुमार सरोज के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 29.09.2022 को थाना कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा मुकदमा पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर ही चोरी किए हुए मोबाइल व रुपए बरामद कर अभियुक्तगण आमिर पुत्र शब्बीर व अनस उर्फ मोनू पुत्र जामिद अली निवासी बलुआ थाना कोतवाली नगर जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।