Rashtriye Samachar

24 X 7 ONLINE NEWS

शॉर्ट शर्किट जलने से लगी भीषण आग, लाखो का सामान जलकर हुआ राख

1 min read


संवाददाता पवन गुप्ता



सादुल्लाहनगर (बलरामपुर)।शार्ट सर्किट से लगी आग से करीब दस लाख के कपड़े जलकर हुए खाक । स्थानीय कस्बे के मुख्य बाजार में स्थित मुस्कान गार्मेंट में कल 29/09/2022 को शाम करीब छः बजे बिजली की आंख मिचौली से हाई वोल्टेज सप्लाई के चलते शार्ट सर्किट में आग लग गई देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया जिससे दुकान में रखा कीमती कपड़ों का भण्डार जल कर स्वाहा हो गया । आग की भयानक स्थित देख आस पास के लोगों में दहशत फ़ैल गई काफी जद्दोजहद के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया परन्तु मुस्कान गार्मेंट के मालिक सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि उनका लगभग दस लाख का माल राख हो गया है आगजनी की सूचना पाकर उपनिरीक्षक अब्दुल कादिर खान अपने हमराही विनीत पाण्डेय, सुनील कुमार को लेकर मौके का मुयायना किया। मौके पर हल्का लेखपाल सुनील कुमार ने पहुंच कर नुकसान का आकलन अपने अभिलेख में भी दर्ज किया । सुशील कुमार गुप्ता ने एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्यवाही करने की प्रार्थना की है ।

Leave a Reply

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.