मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भण्डाफोड़, चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा व 01 नाजायज चाकू बरामद, 03 अभियुक्त गिरफ्तार
1 min read
प्रमोद कुमार चौहान
गोण्डा-पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में वाहन चोरों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को दिए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कटराबाजार पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर 03 अभियुक्तों-01.दुर्गेश मिश्रा, 02. कैश मोहम्मद, 03. हसन अली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे व निशानदेही से चोरी की 14 अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। जामातलाशी के दौरान अभियुक्त दुर्गेश मिश्रा के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व अभियुक्त कैश मोहम्मद के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिलों के बारें मे पूछताछ करने पर अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हमलोगो का एक संगठित गिरोह है। हमलोग अन्य-अन्य जगहो से मोटरसाईकिलों को चोरी कर उनकी नम्बर प्लेटों को बदलकर उनकी विक्री करते है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कटराबाजार में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

