टी बी मुक्त अभियान के तहत पांच मरीजों को भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया गोद
1 min readरिपोर्ट – नूर मोहम्मद
उतरौला(बलरामपुर) केंद्र व उ०प्र० सरकार द्वारा चलाए जा रहे टी बी मुक्त भारत अभियान में हिस्सा लेकर पांच गोद लिए गए मरीजों को भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुरेश कुमार मौर्य व अल्प संख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष नदीम काजी द्वारा चना,गुण,शिंगदाना,लईया,फल आदि का किट वितरण किया गया।उन्होंने कहा कि इन मरीजों के ठीक होने तक उन्हें इसी तरह पोषाहार की किट उपलब्ध कराया जाएगा।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी ,सीएचसी गैंड़ास बुजुर्ग अधीक्षक डा०शोयेब मलिक समेत तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।